Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

कस्तूरबा विद्यालयों से हटेंगे सभी पुरुष स्टाफ’, महानिदेशक ने नवीनीकरण नहीं करने का दिया आदेश


कस्तूरबा विद्यालयों से हटेंगे सभी पुरुष स्टाफ’

महानिदेशक ने नवीनीकरण नहीं करने का दिया आदेश

छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर उठाया जा रहा कदम

प्रदेश में 746 कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय संचालित

प्रयागराज के 20 स्कूलों में 32 पुरुष कर्मी हटाए जाएंगे

Prerna DBT App Download या अपडेट करने के लिए Click करे! 

प्रयागराज । प्रदेशभर में संचालित 746 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में कार्यरत सभी पुरुष स्टाफ को हटाया जाएगा। महानिदेशक स्कूली शिक्षा और समग्र शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक विजय किरन आनंद ने 25 अप्रैल को सभी जिलाधिकारियों को पत्र जारी कर शैक्षणिक / शिक्षणेत्तर पुरुष कार्मिक का नवीनीकरण न करने का आदेश दिया है। यह कदम इन स्कूलों में आवासीय सुविधा के साथ कक्षा छह से आठ तक की शिक्षा ग्रहण कर रहीं छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत लिया गया है।

शिक्षा मंत्रालय में स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के संयुक्त सचिव ने 12 अक्तूबर 2022 को पत्र लिखकर कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में सभी पदों पर महिला कार्मिकों की ही नियुक्ति किए जाने के निर्देश दिए थे। इस क्रम में 2023-24 शैक्षणिक सत्र में पुरुष स्टाफ का नवीनीकरण न करने और रिक्त हो रहे पदों पर सिर्फ महिलाओं को नियुक्त करने के निर्देश दिए गए हैं। कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में वार्डेन से लेकर चौकीदार तक सभी कार्मिकों को संविदा पर रखा जाता है। यूपी में कानपुर नगर और औरैया जिलों को छोड़कर सभी जिलों के प्रत्येक विकासखंड में एक- एक कस्तूरबा विद्यालय संचालित है।

एक हजार से अधिक पुरुष स्टाफ होगा प्रभावित

प्रयागराज। कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में केवल महिला कार्मिकों के नवीनीकरण के आदेश से एक हजार से अधिक पुरुष स्टाफ के प्रभावित होने का अंदेशा है। प्रदेशभर के 746 विद्यालयों में अधिकांश लेखाकार और चौकीदार पुरुष हैं। कुछ जगहों पर शिक्षक भी पुरुष हैं। ऐसे में प्रत्येक स्कूल पर दो पुरुष कार्मिक का भी अनुमान लगा लें तो डेढ़ हजार के आसपास स्टाफ प्रभावित होगा। प्रयागराज के 20 कस्तूरबा स्कूलों में कुल 209 कर्मचारियों में से 32 पुरुष हैं।

शासनादेश के क्रम में 2023-24 सत्र में कस्तूरबा विद्यालयों में कार्यरत पुरुष स्टाफ का नवीनीकरण नहीं होगा। प्रवीण कुमार तिवारी,-बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्रयागराज

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version