ख़बरों की ख़बर

कई जिलों में आंधी और बारिश को लेकर अलर्ट


कई जिलों में आंधी और बारिश को लेकर अलर्ट

40 से 60 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के आसार

लखनऊ। प्रदेश के कई इलाकों में हल्की आंधी और बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए आंधी और बारिश को लेकर येलो व आरेंज अलर्ट जारी किया है। कई इलाकों में ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है।

आगरा, अलीगढ़, औरैया, बिजनौर, एटा, इटावा, फिरोजाबाद, हाथरस, कासगंज, मैनपुरी, मथुरा, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली, आजमगढ़, बलिया, बांदा, बुलंदशहर, चित्रकूट, देवरिया, फतेहपुर, गोरखपुर कौशांबी, मऊ, प्रतापगढ़, प्रयागराज व संत कबीरनगर, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती व आसपास के इलाकों में ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक अगले दो दिन प्रदेश में तेज हवाएं आंधी चल सकती हैं। प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में 40-50 तो पश्चिम में इसकी रफ्तार 50-60 किमी प्रति घंटा रह सकती है। तापमान में भी 4 से 6 डिग्री की गिरावट आ सकती है।

बिजनौर में आंधी से तीन की मौत, चार घायल

बिजनौर / नजीबाबाद आंधी व बारिश के बीच बिजनौर-मुरादाबाद स्टेट हाईवे पर पेड़ गिरने से बाइक सवार और बढ़ापुर मार्ग पर बरगद धराशायी होने से कार सवार मौलाना की दबकर मौत हो गई। हरेवली में छत से गिरकर महिला की जान चली गई। चार महिलाएं घायल हो गईं। उधर, नजीबाबाद- कोटद्वार रेलमार्ग पर पेड़ गिरने से ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो गया।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button