Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

9.41 करोड़ बच्चों को दी जाएगी एल्बेन्डाजॉल


20 जुलाई से शुरू होगा कृमि मुक्ति अभियान पांच जिलों में 28 जुलाई से चलेगा अभियान

लखनऊ । प्रदेश में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान के तहत 9.41 करोड़ बच्चों को पेट में कीड़े मारने की दवा एल्बेन्डाजॉल खिलाई जाएगी । इसके लिए 70 जिलों में 20 जुलाई से अभियान शुरू होगा , जबकि कांवड़ यात्रा को देखते हुए पांच जिले में यह 28 जुलाई से शुरू होगा ।

आंगनबाड़ी केंद्र , सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में 19 वर्ष तक के बच्चों व किशोर किशोरियों को यह दवा खिलाई जाती है । राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम ( आरकेएसके ) के महाप्रबंधक डॉ . वेद प्रकाश ने बताया कि बीएसए और बीईओ के अलावा निजी स्कूल संचालकों से भी बात की गई है । यदि कोई बच्चा छूट जाता है तो उसे 25 से 27 जुलाई के बीच मॉपअप राउंड में दवा खिलाई जाएगी । मेरठ , मुजफ्फरनगर , बागपत , शामली , सहारनपुर में कांवड़ यात्रा को देखते हुए अभियान 28 जुलाई से चलेगा ।


Exit mobile version