एडेड जूनियर भर्ती में रिक्त पदों की मांगी सत्यापन रिपोर्ट
प्रयागराज:- अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में सहायक अध्यापकों के 1504 और प्रधानाध्यापकों के 390 पदों पर भर्ती के लिए रिक्त पदों की सत्यापन सूची सत्यापन रिपोर्ट मांगी गई है। परीक्षा नियामक प्राधिकरण कार्यालय की ओर से 17 अक्टूबर को 1894 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा कराई गई थी आपत्तियों का निस्तारण कराते हुए 12 नवंबर 2021 तक परिणाम घोषित होना है।
इसी बीच बेसिक शिक्षा विभाग ने तैनाती की तैयारियां दी है अपर शिक्षा निदेशक बेसिक ललिता प्रदीप ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को बुधवार को पत्र भेजकर एक सप्ताह में रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं। सभी बीएसए से कहा है कि रिक्तियों के सापेक्ष निर्धारित प्रारूप में अधियाचन का विद्यालय वार वर्गवार, आरक्षणवार, और विषय वार सृजित पदों का अपने कार्यालय और संस्था में उपलब्ध अभिलेखों से मिलान करते हुए रिक्तियों का फिर से परीक्षण कर ले, ताकि चयनित अभ्यर्थियों को कार्यभार ग्रहण कराने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो। सत्यापित कर लें कि कौन-कौन से विद्यालय उच्चीकृत हैं। किसी रिक्ति के प्रति कोई वाद न्यायालय में लंबित हो तो उसकी भी सूचना उपलब्ध कराएं । गौरतलब है कि 17 अक्टूबर 2021 को आयोजित परीक्षा में पंजीकृत 3,37,915 अभ्यर्थियों में से 2,72,380 (80.61 फीसद) उपस्थित थे।