Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

एडेड जूनियर हाईस्कूल शिक्षक भर्ती परिणाम 10 जुलाई के बाद


एडेड जूनियर हाईस्कूल शिक्षक भर्ती परिणाम 10 जुलाई के बाद

प्रयागराज:- एडेड जूनियर भर्ती -2021 के राज्य हाईस्कूल शिक्षक संशोधित परिणाम की अभ्यर्थी प्रतीक्षा कर रहे हैं । 15 नवंबर 2021 को घोषित इस भर्ती परीक्षा परिणाम पर कुछ अभ्यर्थियों ने कम दिए जाने का आरोप लगाते हुए शासन से शिकायत की थी । आरोप की पुष्टि होने के बाद शासन के निर्देश पर उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी ( पीएनपी ) कार्यालय में परीक्षण कार्य अंतिम चरण में है ।

ऐसे में संशोधित परिणाम 10 जुलाई के बाद कभी भी जारी किया जा सकता है । प्रधानाध्यापक के 390 एवं सहायक अध्यापक के 1504 पदों के लिए लिखित परीक्षा कराने के बाद पीएनपी ने परिणाम घोषित किया था । सहायक अध्यापक पद के लिए 45,257 और प्रधानाध्यापक पद के लिए 1722 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए थे । इनमें से पद के सापेक्ष अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के आधार पर बेसिक शिक्षा निदेशक की ओर से किया जाना था । उसी बीच कुछ अभ्यर्थियों के शिकायती प्रत्यावेदन के आधार पर शासन ने परीक्षण करने का निर्देश उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव को दिया था । परीक्षा का आयोजन और परिणाम की घोषणा पूर्व सचिव संजय उपाध्याय के कार्यकाल में हुई थी ।


Exit mobile version