जूनियर हाई स्कूल प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक चयन परीक्षा 2021 का संशोधित रिजल्ट जारी

प्रयागराज

सहायक अध्यापक पद पर 42066 अभ्यर्थी सफल घोषित,

सहायक अध्यापक पद के लिए 335491 अभ्यर्थी थे पंजीकृत,

जिनमें से 271071 अभ्यर्थी परीक्षा में हुए थे शामिल,

प्रधानाध्यापक पद के लिए 1544 अभ्यर्थी सफल घोषित,

प्रधानाध्यापक पद के लिए 19559 अभ्यर्थियों ने किया था आवेदन,

प्रधानाध्यापक पद के लिए 14931 अभ्यर्थी परीक्षा में हुए थे शामिल,

15 नवंबर 2021 को घोषित किया गया था रिजल्ट,

8 जून 2022 को पुनर्मूल्यांकन का शासन ने दिया था आदेश,

शासन के निर्देश पर पुनर्मूल्यांकन के बाद रिजल्ट किया गया जारी,

सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने घोषित किया रिजल्ट,

7 सितंबर दोपहर से पीएनपी की वेबसाइट updeled.gov.in पर अभ्यर्थी रिजल्ट चेक कर सकते हैं,

30 सितंबर तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा रिजल्ट,

उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में से मेरिट के आधार पर होगा चयन,

प्रधानाध्यापक के 390 पदों और सहायक अध्यापक के 1504 पदों पर होगा चयन।


Leave a Reply