“अग्निपथ योजना” का हुआ ऐलान, जानिए कौन-कौन और कैसे उठा सकेंगे फायदा? जानिए कितनी मिलेगी सैलरी, देखें व Download करे आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति
Download, अग्निपथ योजना की आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति की PDF
नई दिल्ली : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना में भर्ती प्रक्रिया में बड़े परिवर्तन के लिए ‘ अग्निपथ भर्ती योजना ‘ ( Agnipath recruitment scheme ) की घोषणा की है ।
अग्निपथ योजना की बड़ी बातें:-
◆ युवाओं को 4 वर्षों के लिए सेना में भर्ती कराया जाएगा ।
◆ इस के चलते अग्निवीरों को आकर्षण वेतन प्राप्त होगा ।
◆ सेना की 4 वर्ष की नौकरी के बाद युवाओं को भविष्य के लिए और मौके दिए जाएंगे ।
◆ 4 वर्ष की नौकरी के बाद सेवा निधि पैकेज प्राप्त होगा ।
◆ इस योजना के तहत भर्ती किए जाने वाले अधिकांश जवानों को 4 वर्ष बाद मुक्त कर दिया जाएगा । हालांकि , कुछ जवान अपनी नौकरी को जारी रख सकेंगे ।
◆ 17.5 वर्ष से 21 वर्ष के युवाओं को अवसर प्राप्त होगा ।
◆ ट्रेनिंग 10 सप्ताह से 6 महीने तक होगी ।
◆ 10 / 12 वीं के विद्यार्थी कर सकेंगे आवेदन । – 90 दिन अग्निवीरों की पहली भर्ती होगी ।
◆ यदि कोई अग्निवीर देश सेवा के दौरान शहीद हो जाता है , तो उसके घरवालों को सेवा निधि समेत 1 करोड़ रुपए से अधिक की रकम ब्याज सहित मिलेगी । इसके अतिरिक्त बाकी बची नौकरी का भी वेतन दिया जाएगा ।
◆ वहीं , यदि कोई अग्निवीर डिसेबिल हो जाता है , तो उसे 44 लाख रुपए तक की राशि दी जाएगी । इसके अतिरिक्त बाकी बची नौकरी का भी वेतन मिलेगा ।
◆पूरे देश में मेरिट के आधार पर भर्तियां होंगी । जो लोग इन भर्ती परीक्षा में चयनित होंगे , उन्हें चार वर्ष के लिए नौकरी मिलेगी ।
कितनी मिलेगी सैलरी:
रक्षा मंत्रालय के अनुसार , अग्निपथ योजना के तहत युवाओं को पहले साल 4.76 लाख का सालाना पैकेज प्राप्त होगा । चौथी साल तक बढ़कर ये 6.92 लाख तक पहुंच जाएगा । इसके अतिरिक्त अन्य रिस्क और हार्डशिप भत्ते भी मिलेंगे । 4 वर्ष की नौकरी के बाद युवाओं को 11.7 लाख रुपए की सेवा निधि दी जाएगी । इस पर कोई कर नहीं लगेगा ।