Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

मौसम ने ली करवट, बूंदाबांदी के बाद यूपी के इस जिले में 03 दिन का स्कूलों में अवकाश घोषित


मौसम ने ली करवट, बूंदाबांदी के बाद यूपी के इस जिले में 03 दिन का स्कूलों में अवकाश घोषित।

माह दिसम्बर की निष्ठा FLN 3.0 Module-05 & 06 की लिंक, एक क्लिक में Join करे

निष्ठा FLN (3.0) मॉड्यूल- 05 “UP_विद्या प्रवेश एवं बालवाटिका की समझ” की हल प्रश्नोत्तरी

निष्ठा FLN (3.0) मॉड्यूल- 06 “UP_बुनियादी भाषा और साक्षरता” की हल प्रश्नोत्तरी

हापुड़:- एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। रविवार को आसमान में बादल छाए रहे और प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया। हालांकि देर शाम हुई बूंदाबांदी के बाद ठिठुरन बढ़ गई। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों के बच्चों के 29 दिसंबर तक अवकाश की घोषणा कर दी। इस दौरान शिक्षक स्कूल पहुंचेंगे और ऑनलाइन कक्षाएं लेंगे। पिछले कुछ दिन ठिठुरन के बाद तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही थी रविवार को सुबह से ही आसमान में बादल छा गए। जिसके कारण धूप हल्की रही। देर शाम बूंदाबांदी के बाद मौसम में ठिठुरन बढ़ गई। शीतलहर की आशंका के चलते जिलाधिकारी के आदेश के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता ने 3 दिन 27, 28 और 29 दिसंबर तक सभी परिषदीय सीबीएसई ओर आईसीएसई बोर्ड के स्कूलों के बच्चों के अवकाश की घोषणा की है

हालांकि बूँदाबाँदी से प्रदूषण के स्तर में कमी नहीं आई है। रविवार को जिले का अधिकतम AQI 390 दर्ज किया गया। यह स्तर मरीजों के साथ-साथ स्वस्थ व्यक्तियों के लिए भी बेहद खतरनाक है चिकित्सकों के अनुसार पिछले 5 दिनों में सांस के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली है। चिकित्सकों का कहना है कि वायु प्रदूषण बढ़ने के कारण स्वसन तंत्र में संक्रमण और अस्थमा से पीड़ित मरीज बढ़ रहे हैं लोगों को आंखों में खुजली के साथ जलन महसूस हो रही है। इसके अलावा गले में खराश, जलन और सिर दर्द की शिकायतें भी हो रही हैं। चिकित्सक डॉ गौरव मित्तल का कहना है कि प्रदूषण के उच्च स्तर के संपर्क में आने से स्वस्थ व्यक्ति को संक्रमण और एलर्जी की शिकायत हो सकती है। प्रदूषण स्वस्थ व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी खराब कर देता है। लोगों को महामारी संक्रमण के साथ साथ बढ़ते प्रदूषण के स्तर से भी बचना होगा प्रदूषण अधिक बढ़ने से दिल के दौरे और स्ट्रोक की घटनाएं बढ़ जाती हैं।

इन रोगों के बढ़ रहे मरीज

वायरल निमोनिया, अस्थमा और छाती में संक्रमण जैसे मरीजों के अलावा सांस लेने में कठिनाई खांसी बुखार का नींद ना आने जैसी परेशानियां भी लोगों को हो रही हैं। इसके अलावा आंखों में जलन की भी लोगों को शिकायत हो रही है।


Exit mobile version