बन्द विद्यालयों के संचालन के लिए दो शिक्षक नहीं होने चाहिए सम्बद्ध: बीएसए

प्रतापगढ़। बन्द विद्यालयों के संचालन के लिए दो शिक्षक कदापि सम्बद्ध न किये जाय। यदि दो शिक्षक सम्बद्ध किये गये हो तो एक शिक्षक को उसके मूल विद्यालय वापस कर दिया जाय। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने जारी अपने निर्देश में जिले के सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों से कहा है कि बन्द विद्यालयों के संचालन के लिए एक ही विद्यालय में दो शिक्षक सम्बद्ध नही होंगे।

बीएसए ने कहा है कि जहां भी दो शिक्षकों को विद्यालय संचालन हेतु तैनात किया गया है उनमें से एक शिक्षक को उसके मूल विद्यालय में तैनाती दी जाए। बीएसए ने कहा है किसी भी स्थिति में बंद विद्यालय के संचालन में दो शिक्षक नही मिलने चाहिए। बीएसए के निर्देश के बाद उन शिक्षकों में खलबली देखने को मिली है जहां दो शिक्षको ने बंद विद्यालय के संचालन हेतु अपने को सम्बद्ध करा लिया था ।


Leave a Reply