Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

पीसीएस 2023 का विज्ञापन इसी सप्ताह संभावित


पीसीएस 2023 का विज्ञापन इसी सप्ताह संभावित

प्रयागराज उत्तर प्रदेश सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) 2023 के लिए विज्ञापन इसी सप्ताह आने की पूरी संभावना है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग आमतौर पर जनवरी में पीसीएस की चयन प्रक्रिया शुरू कर देता है, लेकिन इस साल परीक्षा पैटर्न में संशोधन के कारण देरी हो रही थी।

बीते बुधवार को कैबिनेट से संशोधित पैटर्न को मंजूरी मिलने के बाद नये विज्ञापन का रास्ता साफ हो गया है। नई चयन प्रक्रिया में मुख्य परीक्षा से वैकल्पिक विषय की अनिवार्यता को समाप्त कर उत्तर प्रदेश से जुड़े हुए समान्य ज्ञान के दो प्रश्नपत्र जोड़े गए हैं। इस संशोधन को विज्ञापन में भी शामिल करना है। ऐसे में एक-दो दिन में विज्ञापन जारी हो सकता है। वैसे भी आयोग के पास समय नहीं बचा है। कैलेंडर में प्रारंभिक परीक्षा की तिथि 14 मई निर्धारित की गई है। उससे पहले ऑनलाइन आवेदन लेने के साथ परीक्षा केंद्रों का निर्धारण भी करना है । इस सबमें समय लगेगा।

सूत्रों के अनुसार अब तक सवा सौ के आसपास रिक्त पद मिले हैं जो बाद में बढ़ जाएंगे। हाईकोर्ट के आदेश पर समकक्ष को लेकर मंथन चल रहा है इसलिए भी पदों की संख्या कम है।


Exit mobile version