निजी स्कूलों में 6 फरवरी से शुरू होंगे आरटीई के तहत दाखिले

तीन चरणों में किए जा सकेंगे निशुल्क शिक्षा के लिए आवेदन, निर्देश जारी

लखनऊ। शिक्षा विभाग ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में होने वाले दाखिलों के लिए विस्तृत कार्यक्रम मंगलवार को जारी कर दिया है। प्रवेश प्रक्रिया तीन चरणों में चलेगी। पहला चरण छह फरवरी से शुरू होगा। दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन करने होंगे। आवेदन फॉर्म के सत्यापन के बाद लॉटरी के जरिए बच्चों को स्कूल आवंटित किए जाएंगे। इस संबंध में महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने सभी बीएसए को निर्देश जारी कर दिए हैं।

इसके मुताबिक अलाभित समूह व दुर्बल वर्ग के बच्चों को कक्षा एक व पूर्व प्राथमिक कक्षा में प्रवेश के लिए समयसारिणी जारी कर दी गई है। पहले चरण के आवेदन छह से 28 फरवरी के बीच किए जा सकेंगे। एक से 10 मार्च के बीच जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी इन आवेदनों का सत्यापन कराएंगे। 12 मार्च को दूसरे चरण की आवेदन प्रक्रिया 14 मार्च से छह अप्रैल के बीच होगी। सात से 17 अप्रैल तक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आवेदनों का सत्यापन कराएंगे। 19 को लॉटरी जारी होगी और 28 अप्रैल तक विद्यार्थियों को दाखिला लेना होगा।

तीसरे और अंतिम चरण की शुरुआत 20 अप्रैल से 12 मई के बीच होगी। 13 मई से 23 जून के बीच जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को आवेदन फॉर्म का सत्यापन करके 25 जून को लॉटरी जारी करनी होगी। अंतिम चरण में दाखिले की समयसीमा पांच जुलाई है।

विद्यालयों को पोर्टल पर मैप करने के निर्देश

डीजी विजय किरन आनंद ने सभी बीएसए को यह भी निर्देश दिया है कि आरटीई के लिए नए सत्र 2023-24 में आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है, इसके तहत जो विद्यालय बंद हो गए हैं, उन्हें निर्धारित पोर्टल से हटा दिया जाए। साथ ही जिले के जो विद्यालय मैप हैं लेकिन अभी तक रजिस्टर्ड नहीं हैं, उन्हें पोर्टल पर रजिस्टर करा लिया जाए जो विद्यालय रजिस्टर नहीं हो रहे हैं, उन्हें पोर्टल पर अपने लॉगिन से मैप कर लें ताकि नए सत्र में अभिभावकों को असुविधा न हो। इसके लिए पोर्टल पांच फरवरी तक खोला जा रहा है।

43,900 विद्यालयों में लगभग 4.20 लाख सीटें

बेसिक शिक्षा विभाग के अनुसार आरटीई के तहत वर्तमान में 43,900 स्कूल और यहाँ पर लगभग 4.10 लाख सीटें हैं। इन्हीं सीटों पर प्रवेश होने हैं। हालांकि कुछ स्कूलों के बंद होने और नए की मैपिंग प्रक्रिया भी चल रही है। इसलिए सीटों की संख्या घट-बढ़ सकती हैं। पहली लॉटरी होगी पहली लॉटरी वाले बच्चों को चार अप्रैल तक दाखिला लेना होगा।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply