आरटीई के तहत पहले चरण के 70 फीसदी दाखिले पूरे
दूसरे चरण में चयनित 5613 बच्चों के स्कूल आवंटन के पत्र जारी
प्रवेश न करने वाले स्कूलों को नोटिस भेजी जायेगी
Prerna DBT App Download या अपडेट करने के लिए Click करे!
लखनऊ। कार्यालय संवाददाता: निजी स्कूलों में आरटीई के तहत निःशुल्क दाखिले के लिए पहले चरण में 70 फीसदी बच्चों के दाखिले हो गए हैं। दूसरे चरण में चयनित 5613 बच्चों के आवेदनों के सत्यापन की प्रकिया पूरी कर स्कूल आवंटन के पत्र बीएसए कार्यालय से स्कूलों को भेजे जा रहे हैं। कुछ स्कूल प्रवेश में आनाकानी कर रहे हैं। अभिभावकों ने शिकायत पर बीएसए कार्यालय इन स्कूलों को नोटिस जारी करेगा।
बीएसए अरुण कुमार ने बताया कि पहले चरण में आरटीई के तहत 1500 से अधिक स्कूलों की आरक्षित सीटों के लिए 10309 आवेदन आए थे। सत्यापन के बाद 7336 आवेदन सही पाए गए। इनमें करीब पांच हजार बच्चों के दाखिले की प्रकिया पूरी हो गई है। दूसरे चरण में करीब नौ हजार आवेदन आए थे। दूसरे चरण की लॉटरी में चयनित 5613 आवेदनों के सत्यापन की प्रक्रिया पूरे के बाद स्कूल आंवटन की कार्रवाई चल रही है। बीएसए अरुण कुमार ने बताया कि आवंटित स्कूलों को सख्त निर्देश दिये गए हैं। आरटीई के तहत चयनित बच्चों को जो स्कूल आवंटित किया गया है। स्कूल उन बच्चों को प्रवेश दें। दाखिले में आनाकानी करने वाले स्कूलों को नोटिस जारी की जाएगी।
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है! https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat