Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

बेसिक शिक्षा विभाग की चेतावनी के बाद आरटीई बच्चों से कर रहे दोहरा दुर्व्यवहार


बेसिक शिक्षा विभाग की चेतावनी के बाद आरटीई बच्चों से कर रहे दोहरा दुर्व्यवहार

वाराणसी । बेसिक शिक्षा विभाग की लाख चेतावनियों के बावजूद शिक्षा का अधिकार अधिनियम में निजी स्कूलों की मनमानी जारी है । ताजा शिकायत सारनाथ और लंका क्षेत्र के स्कूलों की है । अभिभावकों ने इनपर बच्चों से दोहरा व्यवहार करने की शिकायत की है । बीएसए ने दोनों स्कूलों को नोटिस जारी करने के आदेश दिए हैं । सारनाथ की पूजा , प्रीति देवी , नरेंद्र कुमार , रानी , आशा , गुंजन सोमवार को शिकायत लेकर बेसिक शिक्षा कार्यालय पहुंचे ।

बीएसए से मिलने और कार्रवाई के आदेश बिना अभिभावक कार्यालय से न हटने पर अड़ गए । पूजा ने बताया कि दानियालपुर , सारनाथ स्थित एक शिक्षण संस्थान में उनके बच्चों का आरटीई के तहत दाखिला हुआ । स्कूल में बच्चों के साथ दोहरा व्यवहार होने लगा । इसमें इन बच्चों को कक्षा में पीछे बिठाना , उनकी कॉपियां न चेक करना , उन्हें कक्षा के बाकी बच्चों से कमतर बताना शामिल है । पूजा ने बताया कि अभिभावकों पर सालाना 5200 रुपये फीस जमा करने को कहा जा रहा है । अभिभावकों ने बताया कि कुछ बच्चों को स्कूल की आवंटित शाखा से इतर दूसरी शाखा में भेज दिया गया है । बीएसए अरविंद पाठक ने बताया कि सारनाथ , अमरपुर शैलपुत्री और लंका स्थित स्कूल को नोटिस जारी की जा रही है । स्पष्टीकरण न देने पर इनकी मान्यता वापस लेने की कार्रवाई होगी ।


Exit mobile version