विद्याज्ञान स्कूल में दाखिले की प्रक्रिया शुरू

आठ नवम्बर तक आवदेन पत्र जमा करें

18 दिसम्बर को होगी लिखित परीक्षा

लखनऊ। विद्याज्ञान आवासीय स्कूल में कक्षा छह में दाखिले के लिए आवेदन मिलना शुरू हो गए हैं। कक्षा पांच में पढ़ने वाले इच्छुक अभ्यर्थी आवदेन पत्र भरकर खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर आठ नवम्बर कर जमा सकते हैं। आवेदन फार्म बीएसए, एबीएसए के अलावा ग्रामीण इलाकों में संचालित सरकारी, सहायता व मान्यता प्राप्त प्राथमिक विद्यालय के साथ ही विद्याज्ञान की वेबसाइट www.vidyagyan.in/admissions-2023 पर उपलब्ध हैं। दाखिले के लिए प्राथमिक लिखित परीक्षा 18 दिसम्बर को होगी। आवेदन के लिए एक लाख की वार्षिक आय के भीतर आने वाले परिवार के बच्चे पात्र होंगे।

एचसीएल कंपनी के संस्थापक शिव नाडर विद्याज्ञान स्कूल के संस्थापक हैं। यहां सीबीएसई पाठ्यक्रम से शिक्षा दी जा रही है।

प्रदेश में विद्याज्ञान की दो शाखाएं बुलंदशहर और सीतापुर जिले में हैं। यहां कक्षा छह से 12 तक पढ़ाई बिल्कुल निःशुल्क है।

इसके अलावा कम्प्यूटर, अंग्रेजी व खेलकूद के प्रशिक्षण के साथ बच्चों को मेडिकल व इंजीनियरिंग आदि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी तैयार किया जाता है।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/DGPSOlDwqoYEGOxZh8dlPc  टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply