सर्वोदय विद्यालयों में प्रवेश के लिए 22 तक कर सकेंगे आवेदन


सर्वोदय विद्यालयों में प्रवेश के लिए 22 तक कर सकेंगे आवेदन

लखनऊ : समाज कल्याण विभाग की ओर से प्रदेश में संचालित 94 जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। दाखिले के लिए इच्छुक छात्र 22 मार्च तक प्रवेश फार्म भर सकेंगे। कक्षा छह से नौ तक में दाखिले के लिए 30 मार्च को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। वहीं कक्षा 11 में प्रवेश मेरिट के अनुसार लिए जाएंगे। नए शैक्षिक सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों में कक्षा छह व कक्षा सात में 70 सीटें हैं। दो सेक्शन में 35-35 सीटों पर प्रवेश लिए जाएंगे। कक्षा आठ व कक्षा नौ में रिक्तियों के आधार पर प्रवेश लिए जाएंगे। यानी जो छात्र किन्हीं कारणों से विद्यालय छोड़ेंगे उनकी जगह दाखिला लिया जाएगा। प्रवेश परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र तैयार करने और मूल्यांकन कार्य सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) द्वारा किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा का परिणाम 31 मार्च को घोषित किया जाएगा। कक्षा 11 में 20 छात्रों का प्रवेश लिया जाएगा और इसमें प्रवेश हाईस्कूल के अंकों के आधार पर तैयार की गई मेरिट से होगा।


Exit mobile version