बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

डीएलएड में दाखिले के लिए आवेदन दो जून से


डीएलएड में दाखिले के लिए आवेदन दो जून से

प्रयागराज:- डीएलएड (डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन) में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया दो जून से शुरू होगी। मंगलवार को डीएलएड प्रशिक्षण 2023 में दाखिले के लिए सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की तरफ तिथि जारी की गई। ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 27 जून है। अभ्यर्थी 28 जून तक ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा कर सकेंगे। इसके बाद 30 जून तक पूर्ण आवेदन के प्रिंट आउट लेने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। ऑनलाइन आवेदन के दौरान अभ्यर्थियों को आवेदन में अंकित प्रविष्टियों में किसी भी प्रकार के संशोधन का अवसर नहीं दिया जाएगा। ऐसे में अभ्यर्थियों को निर्देश दिया गया है कि वह ऑनलाइन आवेदन के दौरान पंजीकरण फॉर्म फाइनल सेव करने से पहले अपनी प्रविष्टियों का मिलान मूल अभिलेखों से अवश्य कर लें। डीएलएड प्रशिक्षण 2023 के आवेदन से पूर्व अभ्यर्थी वेबसाइट पर उपलब्ध शासनादेश और दिशा निर्देशों को पढ़ लें। ऑनलाइन आवेदन के लिए शैक्षिक अर्हता, आयु, आवेदन शुल्क, चयन के मानक और अन्य शर्तें वेबसाइट https://updeled.gov.in पर उपलब्ध हैं। इसी वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण फार्म, आवेदन शुल्क जमा करने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का लिंक उपलब्ध है।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button