CT & DPSE (NTT) //  सीटी नर्सरी और डीपीएसई एनटीटी में दाखिला, सचिव पीएनपी की ओर से औपबंधिक चयन सूची संस्थाओं को भेजी गई, पढ़े पूरी खबर

प्रयागराज:- सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकरण की ओर से सीटी नर्सरी और डीपीएसई एनटीटी सत्र 2021 में प्रवेश के लिए औपबंधिक चयन सूची संबंधित प्रशिक्षण संस्थानों को शनिवार को भेज दी गई है। संस्थान 29 नवंबर से 20 दिसंबर तक अर्ह अभ्यर्थी अभिलेखों की जांच के साथ प्रवेश लेंगे।

सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकरण संजय कुमार उपाध्याय के मुताबिक सत्र 2021-22 में सीटी नर्सरी और डीपीएसई एनटीटी प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन आवेदन लिया था। ऑनलाइन आवेदन के समय दिए प्रशिक्षण संस्थान के विकल्प के अनुसार समस्त अर्ह अभ्यर्थियों की सूची वर्गवार, श्रेणीवार शैक्षिक गुणांक के अवरोही क्रम में औपबंधिक चयन सूची संबंधित शिक्षण संस्थानों को भेज दी गई है। संस्थानों को निर्देशित किया जाता है कि समस्त अभ्यर्थियों की वर्ग बार श्रेणी वार कट ऑफ मेरिट प्रकाशित कर 29 नवंबर से 20 दिसंबर तक अभ्यर्थियों के मूल अभिलेखों की जांच करने तो मेरिट को ध्यान में रखते हुए आवंटित सीटों के क्रम में प्रवेश लेंगे।

इन अभिलेखों की पड़ेगी जरूरत:-

अभिलेखों की जांच एवं प्रवेश के समय अभ्यर्थियों को समस्त शैक्षिक प्रमाणपत्रों की मूल प्रति, छाया प्रति, दो पासपोर्ट साइज फोटो नाम सहित, जाति प्रमाणपत्र, विशेष आरक्षण श्रेणी का प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, फोटो, पहचान पत्र और ऑनलाइन आवेदन की प्रति लाना होगा प्रवेश मेरिट के आधार पर आवंटित सीटों के सापेक्ष होगा। औपबंधिक चयन सूची कार्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर अभ्यर्थी देख सकते हैं।


Leave a Reply