अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया 1 मई से शुरू

Prerna DBT App Download या अपडेट करने के लिए Click करे! 

लखनऊ: अटल आवासीय विद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने वाली है। एक मई को इस संबंध में विज्ञापन जारी किया जाएगा। प्रवेश प्रक्रिया के लिए ऑफलाइन आवेदन होगा। आवेदन पत्र निशुल्क दिया जाएगा। इस संबंध शुक्रवार को कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में बैठक हुई।

कमिश्नर ने कहा कि तीन साल पुराने पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के अधिकतम दो बच्चों को दाखिला मिलेगा। इसके अलावा कोरोना काल में निराश्रित हुए बच्चों, सीएम बाल सेवा योजना सामान्य में आने वाले बच्चे दाखिले के लिए पात्र होंगे। प्रत्येक अटल आवासीय विद्यालय में चयन परीक्षा के माध्यम से अधिकतम 80 छात्रों को प्रवेश दिया जाना है। इनमें 40 छात्र तथा 40 छात्राएं होंगी। मंडलायुक्त कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में सिठोली कला मोहनलालगंज स्थित अटल आवासीय विद्यालय संचालन के संबंध में चर्चा हुई। कमिश्नर ने निर्देश दिया कि श्रम विभाग और शिक्षा विभाग आपस में समन्वय बनाएं। संयुक्त रूप से पात्र बच्चों का सर्वेक्षण कर उनको चिह्नित करें। प्रवेश प्रक्रिया के समय मजिस्ट्रेट ड्यूटी, पुलिस ड्यूटी लगाई जाए। कमिश्नर ने कहा कि विद्यालय में पारदर्शी तरीके से बच्चों का चयन किया जाएगा। कक्षा छह में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से बच्चे चुने जाएंगे। श्रमिकों के बच्चों को चिह्नित करते हुए उनका सत्यापन होगा। इसके बाद प्राथमिकता पर दाखिला मिलेगा। बैठक में कमिश्नर ने अटल आवासीय विद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि इस योजना का मूल उद्देश्य निर्माण में कार्यरत पंजीकृत श्रमिकों, अनाथ बेसहारा बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना है। उनके बौद्धिक, शारीरिक और सम्पूर्ण व्यक्तित्व का विकास है।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply