अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश को होगी परीक्षा, आवेदन 25 तक

Prerna DBT App Download या अपडेट करने के लिए Click करे! 

प्रयागराज:-बेलहट कोरांव में बने अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रवेश परीक्षा 11 जून को होगी। आवेदन पत्र 25 मई तक अपने जिले के श्रम विभाग कार्यालय, खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में जमा किया जा सकता है।

इस विद्यालय में एक हजार छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जाएगा। पहले सत्र में कक्षा छह से प्रवेश शुरू होगा। ऐसे में 80 बच्चों का दाखिला होगा। सीडीओ गौरव कुमार ने बताया कि मंडल के वो श्रमिक जिनका पंजीकरण बीओसी में एक अप्रैल 2020 के पहले हुआ है या जिनका पंजीकरण हुए तीन साल हो चुका है, उनके बच्चे आवेदन कर सकते हैं। परिवार के अधिकतम दो बच्चे विद्यालय में प्रवेश ले सकते हैं। इन बच्चों को कम से कम कक्षा पांच पास होना चाहिए। प्रवेश की शर्तें में अनुसूचित जाति और जनजाति भी शामिल हैं।

प्रवेश परीक्षा का यह होगा प्रारूप

तीन विषयों की परीक्षा होगी। मानसिक क्षमता परीक्षण में 40 प्रश्न होंगे और 50 अंकों की परीक्षा के लिए 60 मिनट का समय दिया जाएगा। जबकि अंक गणित परीक्षा में 20 प्रश्न होंगे, 25 अंक की परीक्षा के लिए 30 मिनट का समय दिया जाएगा, 20 प्रश्नों की भाषा परीक्षा के लिए 25 अंक होंगे और समय 30 मिनट का होगा।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply