स्कूल छोड़ बच्चे भी आधार कार्ड संशोधन के लिए लगा रहे लाइन
राशन कार्ड से यूनिट कटने के डर से आ रहे, पांच मिनट के काम में तीन घंटे खड़े हो रहे लाइन में
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!
Whatsapp ग्रुप Join करें। टेलीग्राम:Telegram ग्रुप Join करें।Whatsapp Channel LinkWhatsapp चैनल Join करें।
प्रयागराज। राशन कार्ड से बच्चों को यूनिट कटने के डर से आधार कार्ड में संशोधन के लिए अभिभावक उनको भी स्कूल से छुट्टी कराकर लाइन में लगवा रहे हैं। धूप में लाइन में खड़े-खड़े उनकी हालत भी खराब हो रही है। प्रधान डाकघर में रोजाना 200 लोग आधार में संशोधन के लिए आ रहे हैं।
केंद्र में आधार कार्ड के लिए सिर्फ चार ही लोग हैं। ऐसे में सुबह से ही लाइन लग जाती है, लेकिन नंबर नहीं आने पर सैकड़ों लोगों को लौटना पड़ता है। कर्नलगंज के श्यामू दो बच्चों के साथ मंगलवार सुबह आठ बजे ही ऑटो सेल्स स्थित आधार सेवा केंद्र के बाहर लाइन में खड़े हो गए। लाइन इसकी लंबी थी कि 11 बजे तक उनकी बारी नहीं आई। श्यामू का परिवार यहां आधार कार्ड में संशोधन के लिए आया था। यह पूछने पर कि बच्चों की रहाथ क्यों लाए हो? श्यामू ने बताया कि कोटेदार ने यहां भेजा है। बच्चों के आधार कार्ड में जब तक बायोमीट्रिक संशोधन नाहीं होगा, तब तक राशन नहीं मिलेगा।
वहीं, सोहबतियाबाग के आलोक भी तीन बच्चों संग अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने बताया कि राशन कार्ड तो बन गया, अब आधार में संशोधन के लिए भटकना पड़ रहा है। बच्चें संग तीन घंटे से लाइन में खड़े हैं। वहीं, साउथ मलाका से आई आरती प्रकाश बताती हैं, पांच साल की बेटी के आधार में नाम संशोधन कराना है। डेढ़ घंटे बीत गए, पर बारी नहीं आई। प्रधान डाकघर स्थित आधार केंद्र में आए सुरेश कुमार, लल्लू यादव, सोहन मिश्रा और शिवम साह आदि ने बताया कि लोगों को आधार कार्ड अपडेट व ई-केवाईसी के चक्कर में उलझाकर रखा है। कभी राशन कार्ड को ई-केवाईसी, नाम संशोधन, पता, बायोमीट्रिक तो कभी जमीन की ई-केवाईसी करवाने के लिए धक्के खाने पड़ रहे हैं।