बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

आरटीई: आखिरी चरण में 28204 बच्चों को सीट अलॉट


आरटीई: आखिरी चरण में 28204 बच्चों को सीट अलॉट

कुल चार 1.85 चरणों में लाख बच्चों को मिलीं सीटें

Prerna DBT App New Version 1.0.0.46 Download या अपडेट करने के लिए Click करे!

लखनऊ। प्रदेश में निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) में चौथे और आखिरी चरण का सीट अलॉटमेंट जारी कर दिया गया। आखिरी चरण में 28204 बच्चों को सीट अलॉट हुई है। ओवरऑल चार चरणों में कुल 1.85 लाख बच्चों को सीटें मिली हैं।

प्रदेश में आरटीई के तहत निजी स्कूलों में दाखिला दिलाने के लिए इस साल चार चरणों में आवेदन लिए गए थे। चौथे चरण में कुल 46526 आवेदन हुए और 34604 के आवेदन स्वीकार हुए थे। हालांकि पिछले साल की अपेक्षा इस बार आवेदन कम हुए हैं। जबकि  सभी जिलों में ज्यादा से ज्यादा आवेदन का अभियान चलाया गया था।

हालांकि सीटें पिछले साल की अपेक्षा इस बार ज्यादा आवंटित हुई हैं, क्योंकि निदेशालय की ओर से अभियान चलाकर काफी स्कूलों की मैपिंग करवाई गई है। समग्र शिक्षा के उप निदेशक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि चार चरणों के आवेदन व सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया पूरी हो गई है। अब पूरा जोर ज्यादा से ज्यादा बच्चों का प्रवेश कराने पर है। इसके लिए सभी बीएसए को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। जहां दिक्कत आ रही है, उसे दूर कराया जा रहा है


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button