शिक्षकों के तबादले और समायोजन करने के आदेश से हड़कंप

200 परिषदीय स्कूलों में तैनात क्षमता से अधिक शिक्षक

रायबरेली:- शिक्षा का अधिकार अधिनियम के मानकों को ताक पर रखकर जिले में तैनात सरप्लस शिक्षकों पर जल्द ही गाज गिरेगी जोड़ तोड़ के सहारे नौकरी के नाम पर मौज काट रहे जिले के दो सौ परिषदीय विद्यालयों के ऐसे शिक्षकों का अब तबादला होगा । शासन के निर्देश बाद विद्यालयों में कार्यरत ऐसे सरप्लस सीनियर शिक्षकों की सूची बनाने का कार्य भी शुरू हो गया है । यह शिक्षक स्कूलों में बेहद कम छात्र संख्या के बावजूद सालों से जमे हैं । ऐसे स्कूलों के शिक्षकों के तबादले और समायोजन करने के आदेश से हड़कंप है ।

जिले में 25 सौ से अधिक प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल संचालित है । आरटीई के तहत स्कूलों में छात्रों की संख्या के हिसाब से शिक्षकों की तैनाती का आदेश है , लेकिन जिले में तमाम ऐसे स्कूल है जहां छात्र संख्या तो कम है , लेकिन शिक्षकों की संख्या इस अनुपात में काफी अधिक है । जबकि तमाम ऐसे स्कूल भी है जहाँ छात्र संख्या के इतर क्षमता से बहुत कम शिक्षक तैनात हैं छात्र संख्या और शिक्षकों के अनुपात में अंतर होने के कारण बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षण देने की शासन की मंशा पूरी नहीं हो पा रही है । शासन ने ऐसे स्कूलों की सूची तैयार करके शिक्षकों का जिले के अंदर कम शिक्षक वाले स्कूलों में स्थानांतरित व समायोजित करने के आदेश दिए गए हैं ।

शिक्षकों को देना होगा 25 स्कूलों का विकल्प:

प्राइमरी व जूनियर स्कूलों के शिक्षकों का जिले के अंदर तबादला व समायोजन ऑनलाइन होगा । समायोजन के लिए शिक्षकों को 25 स्कूलों का विकल्प देना होगा सरप्लस शिक्षकों में दिव्यांग , असाध्य या गंभीर रोग से ग्रसित एकल अभिभावक को छोड़ते हुए वरिष्ठता के आधार पर समायोजन किया जाएगा । डीएम की अध्यक्षता की पांच सदस्यीय कमेटी मामले में निर्णय लेगी ।

“जिन स्कूलों में क्षमता से अधिक शिक्षक तैनात हैं , वहां के शिक्षकों के तबादले और समायोजन का आदेश है । शासन की मंशा व शिक्षा का अधिकार अधिनियम के मामलों के अनुसार प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी।”-शिवेंद्र प्रताप सिंह , बेसिक शिक्षा अधिकारी

परिषदीय स्कूलों में शिक्षक व छात्र संख्या का अनुपात

छात्र संख्या——आरटीई के तहत शिक्षकों की जरूरत

छात्र संख्या 01 से 60 तक–02

61 से 90 तक—-03

91 से 120 तक—-04

121 से 150 तक—-05

151 से 200 तक—06

200 से ऊपर—-प्रति 40 छात्रों पर एक

जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षक व छात्र संख्या का अनुपात

छात्र संख्या—– आरटीई के तहत शिक्षकों की जरूरत

100 छात्र संख्या —-03


Leave a Reply