ख़बरों की ख़बर

अपर मुख्य सचिव वित्त प्रशांत त्रिवेदी हटाए गए, दीपक को अतिरिक्त प्रभार


अपर मुख्य सचिव वित्त प्रशांत त्रिवेदी हटाए गए, दीपक को अतिरिक्त प्रभार

लखनऊ। सरकार ने आयुष कानपुर व सहारनपुर के मंडलायुक्त सहित आठ घुसखोरी के आरोपों की जांच आईएएस अधिकारी इधर से उधर कॉलेजों में हए फर्जी दाखिले और सीबीआई से कराए जाने के आदेश के बाद अपर मख्य सचिव के अपर मख्य सचिव रहने के वित्त प्रशांत ति्रवेदी को हटा गया। कानपुर व सहारनपुर के मंडलायुक्त सहित आठ आईएएस अधिकारी इधर से उधर किए गये हैं। प्रतीक्षारत कई अफसर नई तैनाती पाने में सफल रहे हैं।

आरोप लगाए गए हैं। ति्रवेदी इसी महीने सेवानिवृत्त होने वाले हैं। सरकार ने उन्हें वित्त आयुक्त व अपर मुख्य सचिव वित्त जैसे अहम पद से हटाकर इलाहाबाद हाईकोर्ट की राज्य सड़क परिवहन निगम के लखनऊ पीठ ने गत दिवस आयुष अध्यक्ष पद पर तैनात कर दिया है। कॉलेजों में फर्जी दाखिले व बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग घुसखोरी की सीबीआई से जांच के अपर मुख्य सचिव दीपक कराने का आदेश दिया था। मामले कमार को वित्त विभाग का में प्रशांत ति्रवेदी पर आयुष विभाग अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button