एक सप्ताह में वापस लिया गया वेतन रोकने संबंधी आदेश

प्रयागराज:- जिले में तदर्थ शिक्षकों के लिए राहत की खबर है । मई माह से वेतन रोकने संबंधी आदेश को डीआईओएस ने वापस ले लिया है । ऐसे में अब तदर्थ शिक्षकों को वेतन मिल सकेगा । जिला विद्यालय निरीक्षक आरएन विश्वकर्मा ने कहा कि यदि इस संबंध में शासन से कोई लिखित निर्देश मिलेगा तभी आगे की कार्रवाई की जाएगी । गौरतलब है कि जिला विद्यालय निरीक्षक आरएन विश्वकर्मा ने 20 मई को सभी प्रबंधक और प्रधानाचार्यों को पत्र लिखकर 1 जनवरी 2000 के बाद प्रबंध 1 तंत्र की ओर से नियुक्त किए गए तदर्थ शिक्षकों का मई माह से वेतन रोकने का आदेश जारी किया था ।

इससे जिले में तैनात 36 तदर्थ शिक्षकों को मई माह से वेतन नहीं मिलता । लेकिन इस आदेश के चार दिन ही बाद जिला विद्यालय निरीक्षक बैकफुट पर आ गए और वेतन रोकने संबंधी अपना आदेश वापस ले लिया । डीआइओएस का कहना कि पिछले दिनों अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा की अध्यक्षता में हुई बैठक में दिए गए निर्देश में के अनुपालन में वेतन रोका गया था । अभी वहां से कोई लिखित आदेश नहीं आया इसलिए अब वेतन रोकने संबंधी निर्देश वापस ले लिया गया है । उन्होंने समीक्षा बैठक में उस समय कहा था कि एक जनवरी सन 2000 के बाद तैनात तदर्थ शिक्षकों का वेतन नहीं जारी होना चाहिए ।


Leave a Reply