तदर्थ शिक्षकों का वेतन रोकने वालों पर होगी कार्रवाई: गुलाब देवी

लखनऊ । कार्यस्थगन प्रस्ताव के जरिए सुरेश कुमार त्रिपाठी और ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में तदर्थ शिक्षकों का वेतन न मिलने का मुद्दा उठाया । इस पर माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि इसके कारणों का पता लगाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे । उन्होंने कहा , किसी भी तदर्थ शिक्षक की सेवा समाप्त नहीं होगी ।

राजबहादुर सिंह चंदेल व डॉ . आकाश अग्रवाल ने कानपुर नगर के रामकृष्ण मिशन हायर सेकेंडरी स्कूल को प्रबंधतंत्र द्वारा अनुदान सूची से हटाकर सीबीएसई की मान्यता में परिवर्तित कराने की साजिश की सूचना दी । शिक्षा मंत्री ने मामले की जांच का आश्वासन दिया । बसपा ने उठाया राशन का मुद्दा : बसपा के भीमराव अंबेडकर ने 50 हजार टन राशन का उठान होने का मुद्दा उठाया । कहा कि यह राशन गरीबों में बंटना था , जो नहीं बंटा । नेता सदन केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राशन मामले में जानकारी करेंगे कि ऐसा क्यों हुआ

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं।https://chat.whatsapp.com/KTl1XypcJpJJILA7Yu6rYs
टेलीग्राम ग्रुप: https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply