UP Board & CBSE Board News

चेतावनी के बाद भी उपस्थिति दर्ज नहीं कर रहे कक्ष निरीक्षक, वेतन रोकने की हुई कार्रवाई


प्रथम पाली में समय से नहीं भेजी उपस्थिति, केन्द्र व्यस्थापक ने नहीं उठाया फोन

लखनऊ:- यूपी बोर्ड की परीक्षा के दौरान सभी केन्द्र व्यस्थापकों के साथ ही कक्ष निरीक्षकों, कर्मचारियों और परीक्षार्थियों की उपस्थिति परिषद के पोर्टल पर अपलोड करने के सख्त निर्देशों के बावजूद उपस्थिति दर्ज नहीं की जा रही है। निर्देशों का पालन नहीं करने वाले केन्द्र व्यस्थापक का वेतन रोकने की कार्रवाई की गई है।मंगलवार को बंथरा स्थित लखनऊ पब्लिक एकेडमी हाईस्कूल के केंद्र व्यवस्थापक की ओर से दोबारा उपस्थिति पंजिका की रिपोर्ट भेजने में लापरवाही बरती गई। सुबह की पाली में परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट के अंदर केंद्र व्यवस्थापक को माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी सॉफ्टवेयर पर सूचना अपलोड करनी थी लेकिन केंद्र व्यवस्थापक ने सूचना अपलोड नहीं की गई। कंट्रोल रूम से फोन कर सूचना मांगी जाने पर केंद्र व्यवस्थापक ने फोन तक नहीं उठाया। मामले में कार्रवाई करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अमरकांत सिंह ने लखनऊ पब्लिक एकेडमी हाईस्कूल के केंद्र व्यवस्थापक अथवा प्रधानाचार्य रेनू को चेतावनी जारी की। पड़ियाना, रहीमनगर स्थित राजकीय इंटर कॉलेज की प्रधानाध्यापिका मंजू जिनको लखनऊ पब्लिक एकेडमी हाईस्कूल में वाहय केंद्र व्यवस्थापक बनाया है का वेतन भुगतान अग्रिम आदेश तक रोक दिया है।डीआईओएस डा. अमरकांत सिंह ने बताया कि भगवान देयी शिवराम इंटर कॉलेज हाफिज खेड़ा की इंटरमीडिएट की छात्रा विनाता रावत की विषय वर्ग बदलने की वजह से परीक्षा छूटी नहीं है। छात्रहित में छात्रा से अण्डरटेकिंग लेकर परीक्षा दिलवा दी गई थी। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि कॉलेज के प्रबंधक को चेतावनी देकर प्रधानाचार्य के विरुद्ध ऐक्शन लेने के लिए कहा गया है और इसकी सूचना देने की बात कही गई है। मामले में सख्त निर्देश जारी हुए हैं कि अगर प्रबंधक की ओर से प्रधानाचार्य के ऊपर कठोर कार्रवाई नहीं की गई तो विद्यालय के विरुद्ध मान्यता प्रत्याहरण की कार्रवाई होगी।

दूसरी पाली में सिर्फ एक ने दी परीक्षा

यूपी बोर्ड परीक्षा-2022 में मंगलवार को पहली और दूसरी पाली में हाईस्कूल और इंटर के अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। हालांकि इंटर की दूसरी पाली में सिर्फ एक परीक्षार्थी के लिए परीक्षा हुई। इंटर की दूसरी पाली में अर्थशास्त्र पुराना पाठ्यक्रम में सिर्फ एक ही छात्र पंजीकृत था। जिसका परीक्षा केन्द्र डीएवी इंटर कॉलेज था। हाईस्कूल की दूसरी में पाली संगीत वादन की परीक्षा दी। जिसमें 105 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। पांच से परीक्षा छोड़ी और 100 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। वहीं इससे पूर्व सुबह की पाली में हाईस्कूल में संस्कृत विषय की परीक्षा थी। 1854 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। 1762 ने परीक्षा दी और 92 छात्र अनुपस्थित रहे। इंटर सुबह की पाली में चित्रकला (आलेखन), चित्रकला (प्रावैधिक), रंजन कला में सबसे ज्यादा 6728 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। जिसमें 6047 ने परीक्षा दी और 681 ने परीक्षा छोड़ दी।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button