नमक-रोटी परोसने का मामला: प्रधानाध्यापक पर हुई कार्रवाई तो फूट-फूटकर रोए बच्चे, शिक्षकों के भी निकले आंसू

सोनभद्र जिले के घोरावल ब्लॉक का कंपोजिट विद्यालय गुरेठ फिर से चर्चा में है । मिड – डे – मील में बच्चों को नमक रोटी खिलाने के मामले में प्रधानाध्यापक का निलंबन हुआ तो शुक्रवार को एक नया वीडियो सामने आ गया । इसमें प्रधानाध्यापक के निलंबन की सूचना की खबर सुन बच्चे अपने आंसू नहीं रोक पाए और फूट – फूटकर रोने लगे । कक्षाओं से बाहर निकलकर भी वह प्रधानाध्यापक से अपना स्नेह जता रहे हैं । प्रधानाध्यापक भी वीडियो में बच्चों को समझाते दिख रहे हैं ।

बच्चों के प्रति अपना अटूट प्रेम देख प्रधानाध्यापक समेत अन्य शिक्षक भी भावुक हो गए । वीडियो प्रधानाध्यापक के स्कूल छोड़ते समय का है । सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को लेकर तरह – तरह की चर्चा है।

घोरावल क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय गुरेठ में 22 अगस्त को मिड – डे – मील में बच्चों को नमक – रोटी खिलाने की बात सामने आई थी । अगले दिन गांव के ही कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया । इसके बाद प्रधान और प्रधानाध्यापक इसके लिए एक – दूसरे को दोष देने लगे ।

बीएसए ने जांच कराई तो बीईओ ने प्रथम दृष्टया प्रधानाध्यापक रुद्र प्रसाद और सहायक अध्यापक कुंवर सिंह वैश्य , रमेश कुमार और दीपचंद को दोषी मानते हुए रिपोर्ट बीएसए को सौंपी । इसके आधार पर बीएसए ने प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया । तीनों शिक्षकों को भी नोटिस जारी की गई है । शुक्रवार को इसी से जुड़ा एक अन्य वीडियो सामने आया । इसमें प्रधानाध्यापक के स्कूल से जाने की खबर पाकर बच्चे कक्षाओं में फूट – फूटकर रो रहे हैं । वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग की कार्रवाई पर सवाल उठाए जा रहे हैं । तो दूसरी ओर यह भी कहा जा रहा है कि विद्यालय में सुनियोजित तरीके से वीडियो बनवाया जा रहा है।

प्रधान को जारी हुई नोटिस:

बच्चों को मिड – डे – मील में नमक – रोटी परोसने के मामले में पंचायती राज विभाग भी सख्त हो गया है । डीएम के निर्देश पर ग्राम प्रधान रंजना देवी को नोटिस जारी कर पूरे मामले में उन्हें स्पष्टीकरण देने को कहा गया है । डीपीआरओ विशाल सिंह का कहना है कि मामला बेहद गंभीर है । प्रधान से जवाब तलब किया गया है । जांच के लिए विद्यालय पहुंचे थे खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह

प्रधान पति की दलील , की गई साजिश:

ग्राम प्रधान रंजना देवी के पति प्रभु नारायण श्रीवास्तव ने इस मामले को अपने खिलाफ साजिश करार दिया है । उनका कहना है कि स्कूल में चल रही मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए उन्होंने निगरानी और सख्ती बढ़ाई तो शिक्षकों ने मिलकर यह साजिश रच दी । बच्चों को लगातार घटिया भोजन दिया जा रहा था । प्रशासन जांच करा ले तो स्थिति साफ हो जाएगी ।


Leave a Reply