कार्रवाई: दूसरे फर्जी शिक्षक को भी पुलिस ने दबोचा, जेल भेजा

दीक्षा शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स-22, 23 & 24 की Links जारी, Join करे।

कटरा:- बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जीवाड़ा कर शिक्षक की नौकरी हथियाने के मामले में रविवार को पुलिस ने एक और फर्जी शिक्षक को दबोच कर जेल भेजा दिया है । विकास क्षेत्र इकौना के प्राथमिक विद्यालय रमवापुर में तैनात फर्जी शिक्षक देवेन्द्र प्रताप को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । देवेन्द्र प्रताप का वास्तविक नाम हेमन्त कुमार पुत्र महादेव चौधरी है जो बस्ती जनपद के लालगंज थाना के ग्राम वारीघाट का रहने वाला है ।

आरोपित शिक्षक ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर श्रावस्ती में देवेन्द्र प्रताप के नाम से शिक्षक की नौकरी हासिल की थी । ज्वायनिंग के बाद उसकी नियुक्ति इकौना के प्राथमिक विद्यालय रमवापुर में हुई थी अभिलेख सत्यापन में फर्जीवाड़ा की पोल खुली तो एबीएस प्रिया पाठक ने नवीन माडर्न पुलिस थाना श्रावस्ती में मुकद्मा दर्ज कराया । जिसके बाद रविवार को श्रावस्ती थाने के पुलिस ने बस्ती जाकर आरापित शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया । थाने लाकर आरोपी को जेल भेज दिया गया । इससे पहले गिरफ्तार फर्जी शिक्षक भी बस्ती जिले का निवासी है । वह भी प्राथमिक विद्यालय रमवापुर में ही तैनात था ।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं।https://chat.whatsapp.com/KTl1XypcJpJJILA7Yu6rYs
टेलीग्राम ग्रुप: https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply