कंपोजिट ग्रांट जारी करने से पहले देनी होगी कार्ययोजना, खर्च में गड़बड़ी सामने आने के बाद दिए गए निर्देश

लखनऊ:-परिषदीय स्कूलों में मरम्मत व अन्य कार्यों के लिए जारी होने वाली कंपोजिट ग्रांट के उपभोग में गड़बड़ी सामने आई है । बीते वित्तीय वर्ष में खर्च राशि की जांच में पता चला कि राज्य परियोजना कार्यालय के निर्देशों की अनदेखी की गई । गड़बड़ी पकड़ में आने के बाद महानिदेशक कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं । इस स्कूल शिक्षा ने नई ग्रांट जारी करने से पहले उन्होंने सभी बीएसए को पत्र लिखा है । पत्र में उन्होंने कहा है कि कंपोजिट ग्रांट के सत्यापन में पता चला है कि इसके उपभोग के संबंध में निर्धारित रजिस्टर तैयार नहीं किया जा रहा । ग्रांट की 10 % राशि स्वच्छता पर व्यय नहीं की जा रही । व्यय विवरण दीवार पर पेंट कराने के निर्देशों का पालन नहीं हो रहा । रंगाई – पुताई भी मानक के अनुसार नहीं हो रही बिल वाउचर भी उपलब्ध नहीं है । इसलिए वर्ष 2022-23 की राशि को खर्च करने कार्ययोजना पहले से तैयार की जाए ।

शिक्षकों के देयकों का ऑनलाइन ही भुगतान कराने की तैयारी

बेसिक शिक्षा के अशासकीय व परिषदीय स्कूलों में तैनात शिक्षकों के समूह बीमा पॉलिसी के तहत सेवानिवृत्ति के उपरांत देयकों व अन्य देयकों का ऑनलाइन ही भुगतान किया जाएगा । इस संबंध में सभी वित्त एवं लेखाधिकारियों व बीएसए को पत्र भेजा गया है ।


Leave a Reply