Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

लगातार अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई होगी: महानिदेशक


लगातार अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई होगी: महानिदेशक

लखनऊ। प्रदेश में लगातार अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई होगी। इसके लिए महानिदेशक विजय किरण आनंद ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है। उन्हें सात दिन में कार्रवाई कर अवगत कराने के लिए कहा है।

प्रदेश में प्रेरणा निरीक्षण एप पर दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक 12017 शिक्षक कई बार विद्यालय में अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए। इसी तरह 11300 विद्यालयों में अनेक बार एक अथवा अधिक शिक्षक अनधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए। इनकी सूची जारी कर दी गई है। महानिदेशक विजय किरण आनंद ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। कार्रवाई का विचरण प्रेरणा समीक्षा माड्यूल पर सात दिन में अपलोड कर दिया जाए।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version