शिक्षकों से किताबें ढुलवाने की सूचना पर होगी कार्रवाई
विभाग ने किताबें जल्द स्कूलों तक पहुंचाने के दिए निर्देश
लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से नए शैक्षिक सत्र 2025-26 में निशुल्क किताबें समय से पहुंचाने की कवायद तेज हो गई है। कक्षा चार से आठ की किताबें जिलों में पहुंचा दी गई हैं। इन्हें जल्द से जल्द स्कूलों तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं यह भी कहा गया है कि किताबें शिक्षकों से न ढुलवाई जाएं। सूचना मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने कहा है कि नया सत्र एक अप्रैल से शुरू होगा। विद्यालयों में समारोह आयोजित कर किताबों का वितरण एक सेट बनाकर किया जाएगा। उन्होंने सभी बीएसए को निर्देश दिया है कि वह जिला स्तर पर पहुंच गई किताबों का सत्यापन कर जल्द से जल्द विद्यालय तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। ताकि एक अप्रैल को नए सत्र की शुरुआत के पहले दिन ही सभी बच्चों को किताबों व कार्य पुस्तिकाएं मिल जाएं।
महानिदेशक ने यह भी सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं कि जिले से विकास खंड व विकास खंड से विद्यालय तक किताबें पहुंचाने की व्यवस्था की जाए। इसमें शिक्षकों को न लगाया जाए।