शिक्षकों पर कार्रवाई से कतरा रहे बीएसए, अनुपस्थित मिले 200 से अधिक शिक्षकों पर कार्रवाई नही

कार्रवाई का विवरण पोर्टल पर समय से अपलोड न हुआ तो रुकेगा बीएसए, बीईओ का वेतन

Prerna DBT App Download या अपडेट करने के लिए Click करे! 

लखनऊ : परिषदीय स्कूलों के निरीक्षण में अनुपस्थित पाये गए शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई करने से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बच रहे हैं। पिछले वर्ष दिसंबर से इस साल मार्च अंत तक स्कूलों के निरीक्षण के दौरान अनधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये गए 56 प्रतिशत शिक्षकों पर कार्रवाई का विवरण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड नहीं किया गया है। इस अवधि में अनुपस्थित पाए गए 23,933 शिक्षकों में से 13,516 शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई का विवरण पोर्टल पर अपलोड नहीं किया गया है।

इस पर नाराजगी जताते हुए महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियें (बीएसए) को पत्र के माध्यम से चेतावनी दी है। उन्हें निर्देश दिया गया है कि वे अनुपस्थित शिक्षकों का विवरण यदि 20 मई तक पोर्टल पर अपलोड नहीं करेंगे तो संबंधित बीएसए और खंड शिक्ष अधिकारी (बीईओ) का वेतन रोका जाएगा। निरीक्षण के आंकड़ों की समीक्षा में पाया गया है कि 33 खंड शिक्षा अधिकारियों ने चार महीनों में 2099 स्कूलों का निरीक्षण किया। इनमें से 136 स्कूलों का कई बार निरीक्षण किया गया और इन विद्यालयों में एक भी शिक्षक अनुपस्थित नहीं मिला। इस प्रकार विभागीय अधिकारियों ने बीते चार माह में 3801 स्कूलों का निरीक्षण किया जिनमें एक भी शिक्षक अनुपस्थित नहीं पाया बताया है। गया। महानिदेशक ने अपने पत्र में इस पर संदेह जताते हुए कहा है कि यह वास्तविकता से परे प्रतीत होता है।

बार-बार एक ही स्कूल का निरीक्षण करने वालों पर भी होगी कार्रवाई

खंड शिक्षा अधिकारियों और जिला समन्वयकों के लिए माह में स्कूल निरीक्षण का लक्ष्य तय है। उन्हें हर बार अलग-अलग स्कूलों का निरीक्षण करना चाहिए। इसके विपरीत समीक्षा में पाया गया कि 5762 स्कूलों का नियमों के विरुद्ध चार से आठ बार तक निरीक्षण किया गया जिसके फलस्वरूप अन्य विद्यालय का निरीक्षण नहीं हो पाया। महानिदेशक ने इस स्थिति को खेदजनक और अस्वीकार्यउन्होंने सभी बीएसए को निर्देश दिय है कि एक ही स्कूल का बार-बार निरीक्षण करने वाले निरीक्षणकर्ता अधिकारियों का स्पष्टीकरण प्राप्त करें। उन्हें सचेत भी करें कि यदि वे इसकी पुनरावृत्ति करते हैं और शत-प्रतिशत स्कूलों के निरीक्षण का लक्ष्य नहीं पूरा होता है तो उनका वेतन रोका जाएगा।

अनुपस्थित मिले 200 से अधिक शिक्षकों पर कार्रवाई नहीं

पत्र में महानिदेशक ने यह भी लिखा है कि औरैया, बाराबंकी, जालौन, कानपुर देहात, ललितपुर, महराजगंज, मथुरा तथा संत कबीर नगर में निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गए 200 से अधिक शिक्षकों के विरुद्ध अभी तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने संबंधित जिलों के बीएसए से इस बारे में सात दिनों में अपना लिखित स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply