महानिदेशक सर के निर्देश में सितम्बर माह में विद्यालयों के नियमित निरीक्षण में 6198 शिक्षकों पर कार्रवाई, देखें विवरण
छह हजार से ज्यादा शिक्षकों पर कार्रवाई:
लखनऊ । सितम्बर के महीने में 6198 शिक्षकों पर कार्रवाई की गई । परिषदीय स्कूलों के निरीक्षण में सितम्बर के दूसरे पखवाड़े में 3230 शिक्षकों पर कार्रवाई की गई । इनमें से 2572 शिक्षकों का वेतन रोका गया और 628 से स्पष्टीकरण मांगा गया ।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है! https://chat.whatsapp.com/BBOy23F2kcdB82HsLboWbB टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat