विद्यालयों से बगैर सूचना गायब रहने पर 134 शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशकों पर की गई कार्रवाई,
134 शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशकों का एक दिन का वेतन और मानदेय काटा गया
प्राइमरी और मिडिल स्कूलों से बगैर सूचना के गायब रहने वाले शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशकों का एक दिन का वेतन और मानदेय काट दिया गया।
ब्लॉक में चल रहे पब्लिक स्कूल को कक्षा पांच तक मान्यता मिलने और आठ तक कक्षा संचालन करने पर बीएसए ने नोटिस थमा दिया है।
बीएसए ने बताया कि शिक्षकों का एक दिन का वेतन और अनुदेशक और शिक्षामित्रों का मानदेय काटा गया है। बताया जाता है कि 18 अक्तूबर से नौ नवंबर तक स्कूलों से गायब मिले थे।
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है! https://chat.whatsapp.com/DGPSOlDwqoYEGOxZh8dlPc टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat