फर्जी नियुक्तियों में कार्रवाई की जानकारी करने पहुंचा तीन सदस्यीय दल

प्रतापगढ़। बेसिक शिक्षा विभाग में धरे गए फर्जी शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया कि नहीं। रिकवरी के लिए पत्र लिखा गया या नहीं। इसकी जानकारी करने के लिए बुधवार को बीएसए आफिस के साथ बैठक कर फर्जी शिक्षकों को खोजने के लिए अभियान चलाने को कहा है।

बीएसए आफिस में पहुंचकर बीएसए और खंड शिक्षा अधिकारियों खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ की बैठक

बुधवार को परियोजना कार्यालय लखनऊ से राजेंद्र कुमार, नंद कुमार और कमलाकर पांडेय की तीन सदस्यीय टीम बेल्हा पहुंची। टीम के सदस्यों ने सभागार में बीएसए और बीईओ के साथ बैठक करके उन बीईओ को फटकार लगाई। जिन्होंने फर्जीवाड़े में शामिल शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा नहीं दर्ज कराया था। टीम के सदस्यों ने फर्जी वाड़े में शामिल शिक्षकों के वेतन की रिकवरी करने के लिए पत्र लिखने को कहा है।

उन्होंने विभाग में फर्जी शिक्षकों की धरपकड़ करने के लिए अभियान चलाने को कहा। बीएसए भूपेंद्र सिंह के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि संदिग्ध शिक्षकों के अभिलेखों की एक बार पुनः जांच कराई जाए।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply