अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में शिरकत नहीं करने वाले शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई

लखनऊ:- स्कूलों में आयोजित अन्तराष्ट्रीय योग कार्यक्रम में भाग नहीं लेने वाले शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। बेसिक शिक्षा अधिकारियों की ओर से इस संबंध में खण्ड शिक्षा अधिकारियों से उनके क्षेत्र के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालयों के बारे में पूरी जानकारी तीन कार्य दिवस में तलब कर ली गई है।

पूर्व में स्कूल महानिदेशालय की ओर से अन्तराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के मद्देनजर प्राइमरी स्कूलों के सभी शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से भाग लेने के निर्देश दिए गए थे। साथ ही स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया गया था कि अपने विद्यालयों में योग दिवस से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन कर जियो टैग के माध्यम से मानव सम्पदा पोर्टल पर फोटो अपलोड करें। बताया जाता है कि स्कूल मुख्यालय में लगातार आ रही सूचनाओं में कई जिलों के तमाम स्कूल ऐसे हैं, जहां एक चौथाई से लेकर आधे स्टाफ व शिक्षक तक योग दिवस कार्यक्रम से नदारत थे। यह स्थिति तब है कि जबकि एक सप्ताह पहले से इस बारे में विभिन्न माध्यमों सभी को सूचनाएं प्रेषित कर दी गई थी। ऐसे में अब जिन शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के योग दिवस कार्यक्रम में भाग लेने के फोटो एवं प्रमाण पत्र नहीं हैं, उनके नाम नोटिस जारी की जा रही है या करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। कई जिलों में तो खण्ड शिक्षा अधिकारियों की रिपोर्ट के आधार पर वहां के बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने कार्यवाही की तैयारी शुरू कर दी है जबकि अन्य जिलों में खण्ड शिक्षा अधिकारियों के अन्तिम रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है। इस बीच चित्रकूट समेत कुछ अन्य जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के खण्ड शिक्षा अधिकारियों से योग दिवस कार्यक्रम में अनुपस्थित शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की सूची समेत आख्या तीन दिन के भीतर उनके कार्यालय को भेजने के निर्देश दिए हैं ताकि योग दिवस कार्यक्रम में अनुपस्थित पाए गए शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के विरुद्ध विभागीय अनुशासनिक कार्रवाई की जा सके।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply