अनुपस्थित शिक्षकों पर कार्रवाई का विवरण करें अपलोड

जनवरी से अप्रैल तक 250 से अधिक शिक्षक स्कूलों में मिले थे अनुपस्थित

ज्ञानपुर। परिषदीय स्कूलों में प्रेरणा निरीक्षण एप और प्रेरणा सपोर्टिव सुपरविजन एप से फरवरी, मार्च और अप्रैल का ऑनलाइन निरीक्षण किया गया। तीनों माह के निरीक्षण में 250 से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाएं अनुपस्थित मिले, लेकिन काफी संख्या में शिक्षकों का विवरण अपलोड नहीं हो सका है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने विवरण पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए हैं।

जिले में 892 प्राथमिक, पूर्व गमिक और कंपोजिट विद्यालय संचालित हैं। शिक्षकों की उपस्थिति को लेकर हर महीने गठित टास्क फोर्स की टीमें एवं अधिकारियों की तरफ से निरीक्षण किया गया।

अनुपस्थित मिलने वाले शिक्षकों का विवरण एप पर लोड करना था, लेकिन बड़ी संख्या में विवरण नहीं अपलोड हो सका। इसको लेकर महानिदेशक शिक्षा कंचन वर्मा ने बीएसए को निर्देश जारी किया है।

प्रेरणा-निरीक्षण मॉड्यूल से फरवरी से अप्रैल 2024 के बीच विभागीय अधिकारियों द्वारा विद्यालयों के किए गए स्थलीय निरीक्षणों में अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों के विरुद्ध शत-प्रतिशत मामलों में अभी भी कार्रवाई नहीं की गई है।

बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि फरवरी और मार्च माह में अनुपस्थित मिले शिक्षकों पर क्या कार्रवाई की गई इसका 100 प्रतिशत विवरण अपलोड किया गया है। अप्रैल में कुछ शिक्षकों का बचा है, जिसे अपलोड का दिया जाएगा।


Leave a Reply