गणित, विज्ञान के एआरपी के लिए आवेदन कठिन


गणित, विज्ञान के एआरपी के लिए आवेदन कठिन

लखनऊ। गणित और विज्ञान विषय के एआरपी (एकेडमिक रिसोर्स पर्सन) पद के लिए आवेदन करना संबंधित विषय के अभ्यर्थियों के लिए भी कठिन हो रहा है। यह समस्या बेसिक शिक्षा विभाग की ना समझी के कारण उत्पन्न हुई है जिससे प्रदेश के हजारों गणित और विज्ञान विषय के शिक्षक एआरपी पद के लिए आवेदन ही नहीं कर पा रहे हैं।

दरअसल, भौतिक और रसायन के साथ गणित में स्नातक की डिग्री वालों को ही इस बार गणित विषय के एआरपी पद के लिए पात्र बनाया गया है इससे कला विषय के साथ गणित की डिग्री लेने वाले या भूगर्भ शास्त्र और भौतिकी के साथ गणित की डिग्री लेने वाले गणित के शिक्षक एआरपी पद के लिए आवेदन से वंचित हो रहे हैं।


Exit mobile version