शैक्षणिक उपलब्धियों में चार कदम पीछे हैं प्रयाग के बच्चे, आंकड़ों पर एक नजर
◆ 5,571 जिले में स्कूलों की संख्या।
◆ 2,944 राज्य सरकार के स्कूल।
◆ 272 सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालय 11 केंद्रीय और नवोदय विद्यालय।
◆ 2344 निजी मान्यता प्राप्त स्कूल 36616 कुल शिक्षकों की संख्या।
◆ 15503 राज्य सरकार के स्कूलों में है शिक्षक।
◆ 3646 शिक्षक सहायता प्राप्त स्कूलों में
◆ 424 शिक्षक केंद्रीय व नवोदय विद्यालय में।
◆ 17043 शिक्षक निजी मान्यता प्राप्त स्कूलों में।
प्रयागराज:- राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ( एनसीईआरटी ) ने शिक्षा मंत्रालय की ओर से कराए गए नेशनल अचीवमेंट सर्वे की रिपोर्ट जारी कर दी है । आंकड़ों पर गौर करें तो राष्ट्रीय औसत की तुलना में संगमनगरी के बच्चे चार कदम पीछे रह गए । जिले के सरकारी , सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों में कक्षा तीन , पांच , आठ व दस के छात्र – छात्राओं का प्रदर्शन राष्ट्रीय एवं राज्य की तुलना में कमजोर है । कक्षा तीन के बच्चों को भाषा विषयों में मेहनत करने की जरूरत है । भाषा में राष्ट्रीय औसत 62 प्रतिशत और राज्य के औसत 58 फीसदी की तुलना में प्रयागराज के बच्चों की उपलब्धि का प्रतिशत 55 है । गणित और ईवीएस में क्रमश : राष्ट्रीय व राज्य का औसत 57 व 54 की तुलना में जिले के बच्चों का औसत 52 है ।
पांचवीं के बच्चे गणित में हैं कमजोर:
कक्षा पांच के बच्चे गणित में कमजोर हैं । गणित विषय में राष्ट्रीय व राज्य के बच्चों की औसत उपलब्धि क्रमशः 44 व 41 जबकि जिले के बच्चों की उपलब्धि 37 प्रतिशत है । भाषा में राष्ट्रीय 55 , राज्य 52 तो जिले की उपलब्धि 50 प्रतिशत है । वहीं ईवीएस में राष्ट्रीय , राज्य व जिले की उपलब्धि क्रमश : 48 , 46 व 44 प्रतिशत रिपोर्ट हुई ।
8 वीं के बच्चे विज्ञान में बेहतर:
कक्षा आठ के बच्चे विज्ञान और सामाजिक विषय में राज्य के औसत से बेहतर है । विज्ञान में राष्ट्रीय स्तर पर बच्चों की उपलब्धि का औसत 39 , राज्य स्तर पर 35 व प्रयागराज के बच्चों का औसत 37 फीसदी है । सामाजिक विषय में राष्ट्रीय 39 , राज्य 36 व जिले का औसत 37 प्रतिशत है । भाषा में राष्ट्रीय , राज्य व जिले का औसत क्रमश : 53 , 47 व 48 है । गणित में राष्ट्रीय औसत 36 , राज्य और जिले का 33 है । अंग्रेजी में काफी कमजोर 10 वीं के छात्र : प्रयागराज के स्कूलों में 10 वीं के बच्चे सबसे कमजोर अंग्रेजी विषय में हैं । अंग्रेजी में राष्ट्रीय औसत 43 जबकि राज्य व जिले का 34 प्रतिशत है । सामाजिक विज्ञान में राष्ट्रीय 37 जबकि राज्य व जिले का औसत 33 , विज्ञान में राष्ट्रीय राज्य व जिले का औसत क्रमश : 35 , 31 व 32 है । गणित में राष्ट्रीय 32 , राज्य 29 व जिले का औसत 28 प्रतिशत है ।