बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

Voter List // यूपी की वोटर लिस्ट में करीब 65 लाख वोटर बढ़ने का अनुमान, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की समीक्षा


Voter List // यूपी की वोटर लिस्ट में करीब 65 लाख वोटर बढ़ने का अनुमान, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की समीक्षा

माह दिसम्बर की निष्ठा FLN 3.0 Module-05 & 06 की लिंक, एक क्लिक में Join करे

निष्ठा FLN (3.0) मॉड्यूल- 05 “UP_विद्या प्रवेश एवं बालवाटिका की समझ” की हल प्रश्नोत्तरी

निष्ठा FLN (3.0) मॉड्यूल- 06 “UP_बुनियादी भाषा और साक्षरता” की हल प्रश्नोत्तरी

लखनऊ:-अगले साल की शुरुआत में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए वोटर लिस्ट के फाइनल ड्राफ्ट की तैयारी शुरू हो गई है बीते 5 दिसंबर को वोटर लिस्ट केस संक्षिप्त पुनरीक्षण में दावे और आपत्ति दाखिल करने की बढ़ी हुई समय सीमा खत्म होने के बाद मंगलवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने सभी निर्वाचन अधिकारियों के साथ अब तक हुई तैयारियों की वीडियो कांफ्रेंसिंग से समीक्षा की।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि अगले 3 दिन के भीतर ईआरओ नेट पर प्रत्येक जिले की वोटर लिस्ट में नए बने वोटरों, डुप्लीकेट, फर्जी वोटरों के नाम आदि का पूरा विवरण पेश कर दिया जाएगा। इस वक्त प्रदेश की वोटर लिस्ट मैं 14 करोड़ 71 लाख वोटर है। डुप्लीकेट, फर्जी, स्थानांतरित वोटरों के नाम वोटर लिस्ट से हटाए जाने के बाद करीब 65 लाख वोटरों की बढ़ोतरी हो सकती है। इस तरह से आगामी 5 जनवरी को जारी होने वाले वोटर लिस्ट के फाइनल राउंड में प्रदेश में विधानसभा वार वोटरों की तादाद करीब 15 करोड़ 35 लाख के आसपास होने की उम्मीद की जा रही है। इसी के साथ वोटर लिस्ट में महिला-पुरुष अनुपात तो अभी 852 महिलाओं के प्रति हजार पुरुष वोटर है उसमें भी सुधार होगा और यह प्रति एक हजार पुरुषों पर पर 855 महिला वोटर हो सकता है। मंगलवार को हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग में मुख्य निर्वाचन अधिकारी व उनके अन्य अधीनस्थ अफसरों ने दो हिस्सों में निर्वाचन अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा की।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button