बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

आंगनबाड़ियों की प्रोत्साहन राशि पर फंसा आधार का पेंच, पोषण ट्रैकर एप पर तीन स्टेप में डाटा फीड करने पर मिलने थे 1500 रुपये


पोषण ट्रैकर एप पर तीन स्टेप में डाटा फीड करने पर मिलने थे 1500 रुपये

कानपुर:आंगनबाड़ियों के लिए सितंबर में घोषित की गई 1500 की नई प्रोत्साहन राशि का लाभ अब तक जिले की आंगनबाड़ियों को नहीं मिल पाया है। विभाग पोषण ट्रैकर एप पर 3 से 6 साल तक के लाभार्थियों का आधार फीडिंग मांग रहा है, जबकि जिले के अधिकतर बच्चों के पास आधार कार्ड हैं ही नहीं। ऐसे में डाटा फीडिंग न होने से आंगनबाड़ियों को उनकी प्रोत्साहन राशि नहीं मिल पा रही है।शासनादेश के अनुसार, आंगनबाड़ी वर्कर के लिए पोषण ट्रैकर एप डाउनलोड करना और लाभार्थियों का डाटा अपलोड करना अनिवार्य किया गया है। इसके लिए सरकार ने सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को स्मार्टफोन दे रखे हैं। उन्हें प्रत्येक माह आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत 0-6 वर्ष के कम से कम 80 प्रतिशत सामान्य और अंडरवेट बच्चों का मापन करना है। इसके अलावा लाभार्थियों के घर-घर जाना, टेक होम राशन वितरित करना होगा और सभी डाटा फीड करने पर प्रोत्साहन राशि के रूप में 1500 की धनराशि दी जानी है।

आंगनबाड़ियों की माने तो वह होम विजिट और बच्चों के वजन के डाटा तो आसानी से पीट कर लेती हैं लेकिन टेक होम राशन में लाभार्थी का आधार नंबर मांगे जाने के चलते वह बच्चों का डाटा फीड नहीं कर पा रही हैं। जैसे ही वह लाभार्थियों में बच्चों के अभिभावक का आधार नंबर डालती हैं तुरंत ही एप पर इनवैलिड आधार नंबर का मैसेज आ जाता है। जिसके चलते आधार का डाटा फीड नहीं हो पा रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश प्रताप सिंह ने बताया कि आंगनबाड़ी जब तीनों डाटा सही फीड कर देंगी तो उन्हें मानदेय मिल जाएगा। हालांकि आधार कार्ड की दिक्कतें आ रही हैं।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button