14 सितम्बर तक आधार ऑनलाइन मुफ्त अपडेट करें
लखनऊ:-प्रदेश में आधार अपडेट किए जाने के विशेष अभियान के तहत अब लोग 14 सितम्बर तक निःशुल्क ऑनलाइन आधार अपडेट कर सकते हैं। ऑनलाइन अपडेट करने पर आधार धारक को कोई पैसा नहीं देना होगा। myaadhaar.uidai.gov.in पर लॉगइन करके लोग अपने आधार में पहचान व पते का प्रमाण दस्तावेज लगाकर स्वयं ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं।
डेमोग्राफिक परिवर्तन पर पड़ेगा 50 रुपए का शुल्क
यूआईडीएआई के उपमहानिदेशक प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि जिन लोगों के आधार बने 10 वर्ष से अधिक समय हो गया है वह आधार जरूर अपडेट कराएं। बिना डेमोग्राफ्रिक परिवर्तन के ऑनलाइन अपडेट कराने पर कोई शुल्क नहीं देना होगा। अगर आप डेमोग्राफिक (नाम, पता आदि) परिवर्तन चाहते हैं और इसके पक्ष में दस्तावेज लगाते हैं तो आपको निर्धारित शुल्क 50 रुपए अदा करना होगा आधार सेवा केन्द्रों पर अपडेट कराने पर दोनों स्थितियों में 50 रुपए का शुल्क पड़ेगा। आधार डाटाबेस में जानकारी की सटीकता से लोगों को राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ लेने में कोई दिक्कत नहीं आएगी।
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है! https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat