Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

परिषदीय विद्यालयों के बच्चों का बनेगा आधार कार्ड, नहीं होगी कोई परेशानी


इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खुलेंगे अभिभावकों के खाते

वाराणसी:- परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का अब डाकघरों में आसानी से आधार कार्ड बनेगा । साथ ही बच्चियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना के खाते भी खोले जाएंगे । अभिभावकों के इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के खाते भी खुलेंगे । ताकि डीबीटी के तहत मिलने वाली योजनाओं का लाभ उन्हें तुरंत प्राप्त हो सके । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ . राकेश सिंह ने इस बारे में वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव से बातचीत की।

इसके बाद पीएमजी ने अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं । पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा ‘ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ‘ अभियान के तहत शुरू इस योजना में केवल 250 रुपये से 10 साल तक की बच्चियों का सुकन्या खाता खुलवाया जा सकता है । बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए . डाकघरों में न्यूनतम 500 रुपये से पीपीएफ खाते भी खुलवाए जा सकेंगे । वाराणसी पश्चिमी मंडल के अधीक्षक डाकघर पीसी तिवारी ने बताया कि डाकघरों में आधार नामांकन पूर्णतया निशुल्क है । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि बच्चों के आधार पंजीकरण की व्यवस्था से बहुत सहूलियत होगी ।


Exit mobile version