आधार को हर 10 साल में करना पड़ सकता है अपडेट, अभी पांच और 15 वर्ष की आयु के बाद के बच्चों को आधार अपडेट कराना अनिवार्य
नई दिल्ली । भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ( यूआईडीएआई ) आधार में महत्वपूर्ण बदलाव करने की तैयारी में है । इसके तहत लोगों को 10 साल में आधार अपडेट कराना पड़ सकता है । आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि अभी पांच और 15 वर्ष की आयु के बाद के बच्चों को आधार के लिए अपने बायोमीट्रिक्स को अपडेट या नया करना आवश्यक है ।
उन्होंने कहा कि यूआईडीएआई लोगों को हर 10 साल में एक बार अपने बायोमीट्रिक्स , जनसांख्यिकी आदि को अपडेट करने के लिए प्रोत्साहित करेगा । उन्होंने कहा कि एक बार जब कोई व्यक्ति एक निश्चित उम्र से अधिक हो जाता है , उदाहरण के तौर पर 70 वर्ष , तो इसकी आवश्यकता नहीं होगी ।
यूआईडीएआई ने मेघालय , नगालैंड और लद्दाख में कुछ फीसदी लोगों की संख्या को छोड़कर देश में करीब सभी वयस्कों का आधार बन चुका है । उन्होंने कहा कि नगालैंड में एनआरसी ( राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर ) मुद्दे के कारण नामांकन देर से शुरू हुआ , जबकि नगालैंड और लद्दाख में कुछ दूरदराज के इलाकों को कवर किया जाना बाकी है ।
नामांकन केंद्रों से जोड़े जाएंगे डाकिये:
यूआईडीएआई के पास 50,000 से अधिक नामांकन केंद्र हैं । जल्द ही 1.5 लाख डाकियों को भी इसके तहत जोड़ने की तैयारी है । शुरुआत में ये डाकिये आधार कार्ड धारकों के मोबाइल नंबर और पते अपडेट करेंगे । इससे लोगों को घर बैठे आधार नामांकन जैसी सुविधाएं मिल सकेंगी ।
यूआईडीएआई राज्यों की कल्याणकारी योजनाओं के साथ जुड़ने की तैयार कर रहा है । यह फर्जीवाड़ा रोकने में मदद करेगा । नागरिक उड्डयन मंत्रालय की डिजीयात्रा योजना को भी यात्रियों के सत्यापन के लिए आधार से जोड़ा जाएगा ।
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं।https://chat.whatsapp.com/KTl1XypcJpJJILA7Yu6rYs
टेलीग्राम ग्रुप: https://t.me/nipunbharat