ख़बरों की ख़बर

पारिवारिक पेंशनरों की जन्मतिथि के लिए अब आधार भी मान्य


पारिवारिक पेंशनरों की जन्मतिथि के लिए अब आधार भी मान्य

वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव ने जारी किए आदेश

लखनऊ । शासन ने 80 वर्ष से ज्यादा उम्र के पारिवारिक पेंशनरों को अतिरिक्त पेंशन वृद्धि के लिए जन्मतिथि निर्धारण व पुष्टि के लिए आधार को भी मान्यता दे दी है । इस संबंध में वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रशांत त्रिवेदी ने शुक्रवार को शासनादेश जारी कर दिया ।

दरअसल , पेंशनरों की तरह पारिवारिक पेंशनरों को भी 19 जनवरी 2009 के शासनादेश के अनुसार 80 वर्ष या उससे अधिक की आयु पर अतिरिक्त पेंशन की सुविधा मिलती है । जिन पारिवारिक पेंशनरों की जन्मतिथि पेंशन अभिलेख में अंकित नहीं है , उनकी जन्मतिथि के संबंध में विभागाध्यक्ष व कार्यालयाध्यक्ष को अवगत कराया जाएगा । वे कार्यालय में उपलब्ध अभिलेखों से इसका परीक्षण कराएंगे ।

वर्तमान में व्यवस्था है कि अभिलेखों में अगर पारिवारिक पेंशनर की आयु से संबंधित कोई विवरण मिलता है तो उसे मान्यता दी जाएगी । सिर्फ आयु का उल्लेख होने ( जन्मतिथि होने ) पर उस वर्ष की एक जुलाई को जन्मतिथि माना जाएगा । इन अभिलेखों में आयु का उल्लेख होने पर पारिवारिक पेंशनर की जन्मतिथि के लिए हाई स्कूल प्रमाणपत्र के अलावा ड्राइविंग लाइसेंस , पैन कार्ड , निर्वाचन पहचान पत्र में अंकित जन्मतिथि को मान्यता दी जाएगी । अब तक इसमें आधार शामिल नहीं था । अब पारिवारिक पेंशनरों की आयु के वैध साक्ष्य के रूप में आधार को भी मान्यता दे दी गई है ।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/BBOy23F2kcdB82HsLboWbB    टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button