ऑपरेशन कायाकल्प में फिसड्डी 20 ब्लॉकों के बीईओ को चेतावनी

लखनऊ:- ऑपरेशन कायाकल्प में प्रदेश के 20 ब्लॉकों की स्थिति चिंताजनक है। शासन ने संबंधित खण्ड शिक्षा अधिकारियों को अवस्थापना सुविधाओं की उपलब्धता निर्धारित समय सीमा में करने के निर्देश दिए हैं। यदि ऐसा नहीं हुआ तो संबंधित बीईओ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं ग्राम प्रधानों को भी प्रोत्साहन देने के निर्देश दिए गए हैं।

इन विकास खण्डों में पिछले पांच महीने की प्रगति एक फीसदी है। बीते दिनों खण्ड शिक्षा अधिकारियों की एक बैठक में शासन ने अप्रसन्नता व्यक्त की है। ऑपरेशन कायाकल्प की विभिन्न कामों की समय सीमा तय है और मार्च 2023 तक सभी 19 मानकों पर 1.33 लाख स्कूलों में संतृप्तीकरण होना है। इनमें लखनऊ का गोसाइगंज ब्लॉक, नोएडा का जेवर, उन्नाव में बांगरमऊ, लखीमपुर में बेहजम व लखीमपुर, बलिया में बांसडीह, बस्ती में गौर, कप्तानगंज, रामनगर, विक्रमजोत, इटावा में चकरनगर, सिद्धार्थनगर में लाटन, बरहनी, इटवा, प्रयागराज में माण्डा व शंकरगढ़, मैनपुरी में बेवर, देवरिया में बैतालपुर और रुद्रपुर ब्लॉक में प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

ग्राम प्रधानों का मनोबल बढ़ाने के निर्देश:

ग्राम प्रधानों की स्कूल में भूमिका देखते हुए उनकी गोष्ठी करवाने के निर्देश भी दिए गए हैं। इनमें जनप्रतिनिधियों को बुलाते हुए जिन ग्राम प्रधानों ने स्कूलों में अच्छा काम करवाया है उनकी सफलता की कहानियां गोष्ठी में साझा की जाएंगी।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं।https://chat.whatsapp.com/KTl1XypcJpJJILA7Yu6rYs
टेलीग्राम ग्रुप: https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply