स्कूल की रसोई में लगी आग, अफरा-तफरी
सिलिंडर के गैस पाइप में लीकेज से घटना, दो घंटे बाद पाया काबू
गजाधरपुर ( बहराइच ) : तखवा ग्राम पंचायत स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में खाना बनाते समय अचानक रसोई गैस सिलिंडर का पाइप लीकेज हो गया और आग लग गई । आग लगने से चीख – पुकार मच गई और किसी तरह बच्चों को स्कूल से बाहर निकाला गया । जिस भगौने चावल पक रहा था , वह फट गया । जब तक फायर ब्रिगेड पहुंचती , तब तक रसोई में रखी सारी खाद्य सामग्री जल गई ।
शिक्षकों व ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे फखरपुर थाना प्रभारी वेदप्रकाश शर्मा ने तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचित किया मौके पर उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल लेखपाल महावीर राय समेत पहुंचे । इस बीच दमकल मौके पर पहुंच गई । तब किसी तरह सिलिंडर को विस्फोट से बचाया जा सका । इस दौरान रसोईया हाथ जल गए । जानकारी मिलने के बाद जिलाधिकारी डा . दिनेश चंद्र पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी केसाथ पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया । डीएम ने बच्चों को टाफियां कापियां बांटकर उनकी हौसला अफजाई की । उन्होंने जल्द से जल्द क्षतिग्रस्त रसोई की मरम्मत कराने व नुकसान की भरपाई के निर्देश दिए ।