बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

बेसिक के डिफ़ॉल्टर शिक्षकों पर रखी जाएगी पैनी नजर


बेसिक के डिफ़ॉल्टर शिक्षकों पर रखी जाएगी पैनी नजर

महराजगंज। स्कूल शिक्षा महानिदेशक की ओर से जारी की गई 223 डिफॉल्टर शिक्षकों की सूची को गंभीरता से लेते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने इन विद्यालयों पर पैनी नजर रखने की व्यवस्था बनाई है। खंड शिक्षा अधिकारियों, जिला समन्वयकों व अन्य अधिकारियों के माध्यम से इन विद्यालयों की नियमित रूप से जांच कराई जाएगी व दोषी पाए जाने वाले शिक्षकों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी।

जिले के 170 परिषदीय स्कूलों के लापरवाह शिक्षकों की सूची जारी की गई थी। सूची मिलने के बाद से ही नियमित रूप से बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से इन विद्यालयों की जांच भी शुरू कर दी गई है। नौतनवां ब्लॉक के सर्वाधिक 25, लक्ष्मीपुर के 24, सिसवा के 22, धानी, बृजमनगंज, फरेंदा व सदर के 20-20, घुघली के नौ, मिठौरा के 14, निचलौल के 19 व पनियरा के 15 शिक्षकों को डिफॉल्टर घोषित किया गया है। इन शिक्षकों पर नजर रखने के उद्देश्य से नियमित रूप से निरीक्षण अभियान चलाने की व्यवस्था बनाई गई है।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button