Teachers Recruitment (शिक्षक भर्ती)

UPPSC LT Grade Teacher Recruitment // राजकीय विद्यालयों में शीघ्र होगी एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती, मांगा गया रिक्त पदों का ब्यौरा,


UPPSC // शिक्षक भर्ती, राजकीय विद्यालयों में शीघ्र होगी एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती, मांगा गया रिक्त पदों का ब्यौरा,

सूची मिलने के बाद विभाग भर्ती के लिए लोक सेवा आयोग को भेजेगा अधियाचन

प्रयागराज:- राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में शीघ्र ही एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती होगी। इसके लिए शिक्षा निदेशक माध्यमिक में प्रदेश के सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों को पत्र जारी कर उनके यहां रिक्त पदों का ब्यौरा मांगा है। विद्यालयों में आरक्षण वार सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है कि कितने सामान्य, ओबीसी,एससी,एसटी, विकलांग पुरुष और महिला शिक्षकों के पद रिक्त हैं।

सूची मिलने के बाद विभाग भर्ती के लिए लोक सेवा आयोग को अधियाचन भेजेगा। निदेशक ने कहा है कि पूर्व में रिक्त पदों का विवरण उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को भेजा गया था। जिस पर कई बिंदुओं पर आपत्ति जताते हुए आयोग ने अधियाचन वापस कर दिया था। इसके बाद पुनः सभी बिंदुओं को सम्मिलित करते हुए समय किन अधियाचन तत्काल आयोग को भेजा जाना है इसके मद्देनजर अपने मंडल के रिक्त पदों की सूचना नियमानुसार आरक्षण के साथ तत्काल विवरण भेजना सुनिश्चित करें।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button