School Inspections (निरीक्षण)

School Inspection // 05 सहायक अध्यापकों समेत 10 शिक्षकों का बीएसए ने रोका वेतन


05 सहायक अध्यापकों समेत 10 शिक्षकों का बीएसए ने रोका वेतन:-

निष्ठा FLN 3.0 प्रशिक्षण Module-03 & 04 की लिंक

निष्ठा मॉड्यूल-03 की आकलन प्रश्रोत्तरी का हल कुल-40 प्रश्न

निष्ठा Module-04 की गतिविधि के प्रश्नों का हल। 

निष्ठा मॉड्यूल-04 की आकलन प्रश्नोत्तरी का हल 40 प्रश्नों के उत्तर

सोनभद्र:- शिक्षा विभाग के अधिकारियों की ओर से लगातार विद्यालयों का निरीक्षण किए जाने के बावजूद लापरवाह शिक्षकों में सुधार नहीं आ रहा है। मंगलवार को स्कूल निरीक्षण के दौरान 10 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए वह कई शिक्षक शिक्षण कार्य में रुचि ला लेते हुए पाए गए। इन शिक्षकों के खिलाफ बीएसएनए स्पष्टीकरण मांगते हुए अग्रिम आदेश तक वेतन अवरुद्ध करने का निर्देश दिया है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिवंश राय ने बताया कि कोन ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय देवाटन के सहायक अध्यापक मोहम्मद नौशाद सोमवार को भी स्कूल से नदारद मिले। जिस पर उनका एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया है, यही शिक्षक मंगलवार को भी जांच में गैरहाजिर मिले थे। अब अग्रिम आदेश तक उनके वेतन भुगतान पर रोक लगा दी गई है। नगवां ब्लॉक के  उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर के अनुदेशक राम विजय यादव व कम्पोजिट विद्यालय नौडीहा के अनुदेशक कमलेश कुमार मौर्य, अनुदेशक वाचस्पति, प्राथमिक विद्यालय खैरटिया के सहायक अध्यापक मुकेश कुमार जयसवाल, चोपन ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय चतरवार के सहायक अध्यापक प्रमिल कुमार त्रिपाठी, शिक्षामित्र गजेंद्र सिंह प्राथमिक विद्यालय का करजी सहायक अध्यापक अभिषेक कुमार व दुद्धी ब्लाक के हरपुरा मध्य के सहायक अध्यापक शमशेर बहादुर सोनकर के खिलाफ कार्रवाई हुई है।

बीएसए निरीक्षण के उपरांत विद्यालयों से भारत रहने वाले शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है लगातार तीसरे दिन भी ऐसे की इस कार्रवाई से शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button